Asansol : मेयर की दो टूक, जुर्माना भरें या अवैध निर्माण तोड़ दें
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News ) आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया और रानीगंज बोरो इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध निर्माण करनेवाले कारखाना मालिकों को जुर्माना भरने या अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। कुछ महीने पहले पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कार्रवाई न होने पर सवाल भी उठाया था। अब त्यौहारों का सीजन बीतने के बाद नगर निगम इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।इसी बीच रानीगंज और जामुड़िया स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के मालिक और प्रतिनिधि बुधवार को निगम मुख्यालय में मेयर बिधान उपाध्याय से मिलने पहुंचे और इस मामले में थोड़ी नरमी बरतने का अनुरोध किया। लेकिन मेयर ने उनसे स्पष्ट कहा कि इसमें कोई नरमी नहीं बरती जायेगी। वह लोग नगरनिगम में जुर्माना भरें या अवैध निर्माण को तोड़ दें।
इसके सिवाय कोई और विकल्प नहीं है। मेयर ने स्पष्ट कह दिया कि वह लोग उद्योग लगाये, निवेश करें, लेकिन नियमों का पालन कर करें। किसी ने उनलोगों को अवैध निर्माण करने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए वह लोग नगरनिगम में नियमानुसार अपना जुर्माना दें या फिर अवैध निर्माण को तोड़ें। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कारखानों को अवैध निर्माण के कारण 500 करोड़ से अधिक जुर्माना का नोटिस दिया गया है, क्योंकि विभिन्न कारखानों द्वारा निर्धारित प्लान के अतिरिक्त निर्माण किया हुआ है।