SAIL के 15 सीजीएम बने ईडी, पांच ईडी का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शीर्ष स्तर के अधिकारियों में व्यापक फिर बदल किया गया है कार्यपालक निदेशक स्तर के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया है वही 15 सीजीएम स्टार के अधिकारी प्रमोशन पाकर कार्यपालक निर्देशक बने हैं। सेल आईएसपी के ई वर्क आर गुप्ता का तबादला नई दिल्ली मुख्यालय में किया गया है उनकी जगह डीएसपी से दीप्तेंदू घोष आए हैं। वही आईएसपी की सीजीएमआईसी (एच आर) सुष्मिता राय एवं सीजीएमआईसी फाइनेंस मोहित मालपानी दोनों को दुर्गापुर स्टील प्लांट में कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया है।इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने सभी अधिकारियों को बधाई दी है। नीचे देख अधिकारियों की तालिका




