Asansol : राष्ट्रीय आर्ट एंड हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने आज आसनसोल के पोलो मैदान में हैंडलूम के आर्ट एंड क्राफ्ट एक्सपो का उद्घाटन किया यहां संपूर्ण भारत के हस्तशिल्प और हैंडलूम से जुड़े एक लाख से भी अधिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है इतना ही नहीं हैंडलूम सामान की खरीदारी पर 20% की रियायत भी मिलेगी।
रजनीश यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी के जरिए भारत के हथकरघा फैब्रिक को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यहां पर शीत वस्त्र और शादी के मौसम के भी विभिन्न प्रकार के परिधान उपलब्ध रहेंगे। आज से इस प्रदर्शनी का प्रारंभ हो रहा है। रोजाना सुबह 10 बजे से यह प्रदर्शनी चलेगी।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए गुरदास चटर्जी ने कहा कि यह आसनसोल के लिए बहुत अच्छी बात है कि अन्य राज्यों से भी व्यापारी यहां पर आ रहे हैं इससे आसनसोल के आर्थिक विकास को और गति प्रदान की जा सकती है उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वह यहां पर आए और इस एक्सपो में खरीदारी करें। इस एक्सपो में इस देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी आए हैं कोई पंजाब से तो कोई कश्मीर से भी आकर्षक शाल लेकर आए हैं