ASANSOL

HealthWorld Asansol में 25 दिनों की बच्ची की पेडियाट्रिक सर्जरी कर बचाई गई जान

बंगाल मिरर, आसनसोल :   शिल्पाँचल में पहली बार आसनसोल हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स द्वारा 25 दिनों की बच्ची की सफल पेडियाट्रिक सर्जरी की गई।
आसनसोल हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स की ओर से बताया कि उनके डॉक्टर्स द्वारा  25 दिनों की शिशु  की जान बचाने में सफलता पाई है। ऐसा जटिल जीवनदायी  आपरेशन आसनसोल में पहली बार हुआ है
साँसों की तकलीफ की गंभीर समस्या के साथ इस बच्ची को आसनसोल हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स लाया गया था। छाती के एक्स-रे व सोनोग्राफी सहित अन्य मेडिकल टेस्ट से पता चला की मरीज एक जन्मजात गंभीर व विरल बीमारी है, उसे ( राइट साइडेड कनजेनिटल डायाफ्रागमेटिक हर्निया ) right-sided Congenital Diaphragmatic Hernia (CDH) की शिकार है जिसमें लिवर अपनी जगह से हटकर chest cavity में प्रवेश कर गया था और दाहिने फेफड़े तथा हृदय पर दवाब दे रहा था। CDH जान के  खतरेवाली एक जन्मजात बीमारी है जो 2500 बच्चों में से किसी एक में होती है। यदि तत्काल जांच और चिकित्सा में यदि देर हो जाए तो मरीज की जान भी जा सकती है। ऐसी अवस्था में हेल्थ वर्ल्ड की टीम ने ऑपरेशन कर इस बच्ची की जान बचाई।

हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाक्टर अरुनांशु गांगुली ने कहा कि इस सर्जरी को करना चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों ही था, क्योंकि Congenital Diaphragmatic Hernia एक ऐसी स्थिति है जहां सूक्ष्म निपुणता और बहुविषयक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। आसनसोल यूनिट में हम विशिष्ट देखभाल के जिस स्तर को हम बरकरार रखते हैं, हमारी टीम का समन्वय व समर्पण इस बात का प्रमाण है।

Right-sided Congenital Diaphragmatic Hernia विरल है और अक्सर antenatal ultrasound द्वारा utero में इसकी मौजूदगी का पता चलता है। शुरुआती दौर में यदि बीमारी का पता चल जाए तो परिवार के लोगों को उन्नत neo-natal व सर्जिकल सेवाओं की मदद से जन्म से ही हुए इस जीवन-घातक के प्रबंधन में सफलता मिलती है।

हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स की उच्चस्तरीय neo-natal
सुविधाएं और समर्पित विशेषज्ञों के नेतृत्व में आज हम ऐसे कठिन neo-natal आपातकाल परिस्थितियों का कुशलतापूर्वक व सलीके से मुकाबला करने में सक्षम हैं। यहाँ मौजूद विस्तृत मेडिकल और सर्जिकल सुविधाओं की वजह से नवजातक अब धीरे धीरे स्वस्थ हो रही है और उसके सामान्य जिंदगी जीने के लक्षण अब स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

हमारी यह सफलता, आसनसोल और आस पास के इलाके के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराने की हमारी प्रतिश्रुति को दर्शाती है। हमारी Paediatric team के कौशल और समर्पण इस बच्ची के जीवन में नई सुबह लेकर आया है साथ ही इस क्षेत्र के उन परिवारों के लिए आशा की नई किरण भी, जिन्हें neo-natal और paediatric की विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *