ADPC : थानेदारों समेत 18 एसआई का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC : थानेदारों समेत 18 एसआई का तबादला। इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग के बाद आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न थाने के थानेदारों और फांड़ी प्रभारियों समेत 18 सब इंस्पेक्टरों के तबादले काआदेश पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने जारी किया है। जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र सिंह ठाकुर, अंडाल थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, हीरापुर का तन्मय राय, पांडवेश्वर का मानव घोष, एनटीएस की नसरीन सुल्ताना, बाराबनी के दिव्येंदु मुखोपाध्याय, कोकोवेन के मैनुल हक थाना प्रभारी बनाये गये हैं।
वहीं फाड़ी प्रभारियों में करतार सिंह को पंजाबी मोड़, शीतल नाग को साउथ पीपी, लालटूराम पाखीरा को कल्याणेश्वरी, अरुणाभ भट्टाचार्य को रूपनारायणपुर फांड़ी, शेख रियाजुद्दीन को सांकतोड़िया फांड़ी, शिउली मंडल को उखड़ाओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भी अन्य फांड़ी प्रभारियों समेत कुल 18 सब इंस्पेक्टरों का फेरबदल किया गया है। देखें लिस्ट