Asansol : सात साल पुराने मुथुट डकैती में मास्टरमाइंड समेत 6 की शिनाख्त
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को सोमवार को कोलकाता के प्रेसिडेंसी जेल से आसनसोल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। आसनसोल विशेष कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष बर्नपुर रोड स्थित मुथुट में 2017 में करीब नौ करोड़ की डकैती के मामले में एक गवाह ने सोमवार को डकैती के मास्टरमाइंड सुबोध सिंह समेत छह आरोपितों की पहचान की। इनमें सुबोध सिंह के अलावा ठाकुर नौरंग सिंह जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जमानत मिली है, वह भी कोर्ट में मौजूद था। वहीं दो आरोपित कोलकाता के अलीपुर केंद्रीय जेल तथा दो आरोपित पटना के बेउर जेल में बंद हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में गवाह ने चारों की भी पहचान की।
उल्लेखनीय है कि विशेष कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है। 2017 के दिसंबर में मुथुट की शाखा खुलने के साथ ही डकैत घुस गये थे। बंदूक की नोंक पर कर्मियों को बंधक बनाकर करीब नौ करोड़ का सोना लूट लिया था। इसके बाद बंगाल और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में सुबोध और उसके साथी को पटना से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने तब 15 किलो सोना भी बरामद किया था। वहीं जून 2024 में पुलिस सुबोध को पटना के बेउर जेल से आसनसोल लेकर आई थी। उस पर रानीगंज के कारोबारी भालोटिया के आवास पर गोलीबारी और डकैती के प्रयास का आरोप था।
इसके अलावा उस पर कोलकाता में अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त होने तथा आसनसोल कोर्ट में सीआईडी अधिकारियों को धमकाने का भी मामला है। फिलहाल वह कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल में बंद है। आसनसोल कोर्ट में सोमवार को उसकी पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।