Asansol : भगत सिंह मोड़ में ट्रक और ऑटो की टक्कर मे एक की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के भगत सिंह मोड़ मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिस हादसे मे कुमारपुर के रहने वाले निसार खान नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो मे सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, मौके पर मौजूद लोगों की अगर माने तो सुबह निसार खान हर रोज की तरह आज मंगलवार को भी ऑटो भाड़े पर चलाने के लिये सुबह सात बजे अपने घर से निकले थे और कुमरपुर से एक यात्री को आसनसोल स्टेशन छोड़ने के लिये जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।




जिस टक्कर मे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पलट गई, जिस घटना मे ऑटो चालक निसार खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो मे स्वार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के अलावा भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ गई, आनन -फ़ानन मे मृत टोटो चालक और घायल यात्री को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि ऑटो मे सवार गंभीर रूप से घायल यात्री की इलाज शुरू कर दी, बताया जा रहा है की घटना के बाद यात्री के स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है