क्या विल्सन और दिनेश के बाद शर्मा जी हत्थे चढ़े हैं ? तो अगला नंबर किसका ?
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल में एक बार फिर से जमीन के अवैध कारोबार में बड़ी कार्रवाई की चर्चा है। खबरें आ रही है कि जमीन कारोबार से जुड़े एक बड़े कारोबारी को दबोचा गया है। हालांकि स्थानीय स्तर पर पुलिस अधिकारी पुष्टि करने से कतरा रहे हैं। वह सिर्फ कह रहे हैं कि यह हाई लेवल का मामला है, वहीं कोई भी उच्च अधिकारी भी खुलकर कुछ नहीं कह रहा है। दुर्गापुर से लेकर आसनसोल तक हाइवे के किनारे जमीन के कारोबार में यह नाम खूब चर्चा में रहा है। उसे संक्षेप में सीएस या शर्मा जी कह सकते हैं। संभावना है कि उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। क्या विल्सन और दिनेश के बाद शर्मा जी हत्थे चढ़े हैं, अगर हां तो फिर अगला नंबर किसका है।? तो अगला नंबर किसका है कोई कह रहा है 22 लोगों की सूची है तो कोई कह रहा है कि विधानसभा वाइज लिस्ट तैयार है।













गौरतलब है कि चार साल पहले आसनसोल के नार्थ विधानसभा इलाके में स्थित पलाशडिहा इलाके में जाली कागजातों और कुछ सरकारी मुलाजीमो की मदद से करीब 32 बीघा सरकारी जमीन भू माफियाओं द्वारा हड़पने का आरोप लगा था। इस जमीन में कुछ जमीन ECL की है तो कुछ आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की हैं तो कुछ राज्य सरकार के भेस्टेड जमीन है । साथ ही वहाँ कुछ लोगों की खुद की जमीन भी है जिस जमीन को भू माफिया खरीदकर बाकी के तमाम जमीनों का जाली कागजात तैयार कर कुछ सरकारी बाबुओं की मदद से उक्त जमीन को अपने या फिर अपने किसी दोस्तों व रिश्तेदारों के नाम पर करवाकर हड़पने का काम कर रहे थे। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले जमीन कारोबारी विल्सन और दिनेश को तालाब भराई के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर भी लिया। लेकिन पुलिस उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं जुटा पाई। जिसके बाद रिमांड समाप्त होने पर दोनों को कोर्ट से बेल दे दी गई।


