आसनसोल महावीर स्थान में धूमधाम से राम -जानकी विवाह
बंगाल मिरर, आसनसोल : हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था। वहीं आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर के राम दरबार में शुक्रवार की संध्या राम-सीता विवाह महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विवाह कार्यक्रम में विवाह गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। राम जानकी शुभ विवाह में कन्या पक्ष के तरफ से आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा और उनकी धर्मपत्नी मीरा झा उपस्थित रह कर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त किया । वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सह पत्नी पूजा अर्चना की।
विवाह महोत्सव में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, डॉ जेके सिंह, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बासु शर्मा, मुकेश पहचान, अरुण अग्रवाल, निर्मल बजाज, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी। निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, श्याम सुंदर पंडित, विद्यार्थी शास्त्री सहित आधा दर्जन पंडितों ने राम सीता विवाह महोत्सव में पूजा करवाएं ।