Kolkata NewsWest Bengal

अब घर बैठे तय होगा होल्डिंग टैक्स, हर 5 साल में 10% बढ़ेगा वैल्यूएशन

बंगाल मिरर, कोलकाता : विधानसभा ने हर पांच साल में संपत्ति के मूल्यों में 10% की बढ़ोतरी का प्रावधान करने वाले कुछ विधेयक पारित किए।  ‘पश्चिम बंगाल नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2024’ और ‘पश्चिम बंगाल नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2024’ पारित करते समय, नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि वे कर बढ़ाने में विश्वास नहीं करते हैं।  मुख्यमंत्री भी नहीं हैं।

मंत्री ने बताया, “लोग यहां अपना कर (संपत्ति) खुद तय करेंगे।  आप क्षेत्र के अनुसार अपने करों का भुगतान करेंगे।  वैल्यूएशन होने के बाद ही टैक्स लगेगा, ऐसा नहीं.  इसकी सुनवाई होगी। उसके बाद गलत और सही को देखकर तय किया जाएगा.” विपक्ष के बयान का जवाब देते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि वाम युग में जो ‘वैल्यूएशन बोर्ड’ का नियम था, वह घर-घर जाने का था। घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करें।  अब गांव भी तेजी से शहरी क्षेत्र बनते जा रहे हैं। 

‘डिजिटल सर्वे ऐप’ त्वरित कार्य के लिए ऑनलाइन डेटा लेगा।  इससे गलतियाँ कम होंगी.  निकाय मंत्री ने दावा किया कि लेफ्ट के दौर में सरकार को ‘इंस्पेक्टर राज’ पर भरोसा था। तृणमूल कांग्रेस सरकार लोगों पर विश्वास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कल्याणी में इस प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *