Asansol : आंदोलन के दौरान टीएमसी और कांग्रेस नेता में टकराव
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : आंदोलन के दौरान टीएमसी और कांग्रेस नेता में टकराव। आसनसोल के नव अनन्या कोऑपरेटिव सोसाइटी के नागरिक सेनरेले रोड पर प्रतिवाद आंदोलन कर रहे थे । इस दौरान तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष एवं बोरो चेयरमैन अनिमेष दास समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता और पार्षद के समर्थकों के बीच बहता भर्ती होने लगी देखते ही देखते उनके बीच धक्का मुक्की होने लगी। पार्षद समर्थक कांग्रेस नेता पर हमलावर हो गए इसके बाद लोगों एवं पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया। इस घटना से स्थिति तनाव पूर्ण हो गई
कांग्रेस नेता पार्षद पर आंदोलन के दौरान कई गंभीर आरोप लगा रहे थे तभी उनके बीच तीखी नोक झोक होने लगी और समर्थक आक्रोशित होकर कांग्रेस नेता पर हमलावर हो गए। उन्हें धक्का देकर झाड़ियों में गिरा दिया गया। इसके बाद वह झाड़ियां से डंडा उठाकर टकराने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।