SAIL ISP डायरेक्टर इंचार्ज को दूसरा नोटिस, क्यों ना हो आप पर कार्रवाई ?
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL ISP डायरेक्टर इंचार्ज को दूसरा नोटिस, क्यों ना हो आप पर कार्रवाई ? हड़ताल के कारण
सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के ट्रांसफर और निलंबन पर आसनसोल क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एक्शन में आ गए हैं। आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई को तत्काल रोकने की बात पहले भी कहीं गई थी उन्हें कारण बताओं नोटिस कर जवाब मांगा गया था । लेकिन उनकी ओर से जब कोई जवाब नहीं आया तो उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया गया और अन्यथा कार्रवाई करने का जिक्र किया गया है।




गौरतलब है कि हड़ताल के बाद विभिन्न कर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद श्रम संगठनों ने ने आरएलसी का दरवाजा खटखटाया था। बीते 5 दिसंबर को नोटिस जारी कर डायरेक्टर इंचार्ज से 5 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था। लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो अब दूसरा नोटिस जारी किया गया है। दुर्गापुर ने डायरेक्टर इंचार्ज बर्नपुर को लेटर लिखकर कहा है कि यदि कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं रोकी गई तो, क्यों ना डायरेक्ट इंचार्ज पर कार्रवाई की जाए।
लेटर में यह भी भी जिक्र किया गया है कि अनुचित श्रम व्यवहार में लिप्त होकर आई.डी. अधिनियम, 1947 की धारा 25 (टी) का उल्लंघन किया गया है। इन परिस्थितियों में आई.डी. अधिनियम, 1947 की धारा 25 (यू) के तहत कानूनी कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए, इस बारे में दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस पर 5 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।