ASANSOL

आसनसोल जिला अस्पताल की खराब व्यवस्था की सीएम से शिकायत

बंगाल मिरर, आसनसोल : अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल जिला अस्पताल की खराब व्यवस्था के खिलाफ आधिकारिक तौर पर पत्र लिखकर शिकायत की है। फ़िरोज़ खान एफके ने ममता बनर्जी के लिए पुरे बंगाल में सरकार की तरफ से स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास और आम लोगों के लिए सुविधाएं देने के लिए ममता बनर्जी की तारीफ और सराहना की।

साथ ही फिरोज खान एफके ने बहुत ही अफ़सोस और दुख जताए हुए यह शिकायत की है कि आसनसोल जिला अस्पताल में इतना बड़ा नया भवन बनाने और इतना विकास और सुविधाएं देने के बाद भी आम लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आम लोग का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है जब तक कोई राजनीतिक नेता या कोई शक्तिशाली इंसान का फोन अस्पताल प्राधिकरण को नहीं जाता है। यूएसजी की मशीन और सुविधाएं के बावजूद गरीब लोगो को बाहर प्राइवेट सेंटर में पैसा दे कर यूएसजी और बहुत से टेस्ट कराना परता है। और सब से हैरानी की बात यह है कि जो गरीब मरीज हॉस्पिटल में भर्ती रहते हैं, उन्हें भी बाहर प्राइवेट में पैसे दे कर यूएसजी कराने के लिए बोला जाता है। ऐसे में ग़रीब आदमी क्या करे। आम गरीब आदमी को यूएसजी बाहर पैसे दे कर देना परता है, जबकि बहुत से लोगो का यूएसजी अस्पताल में निशुल्क हो जाता है अगर कोई अस्पताल प्रबंधन को फोन करा दे। ये दो तरह की बात क्यों? दोहरा मापदंड क्यो?

साथ ही बहुत बार यह देखा जाता है कि मरीज को बिना सही इलाज के दूसरे जिले पूर्व बर्दवान रेफर कर दिया जाता है जहां पर जाने के लिए गरीब आदमी के पास एम्बुलेंस का पैसा तक नहीं रहता है।इतना बड़ा हॉस्पिटल बिल्डिंग बनने के बाद, जिला हॉस्पिटल बनने के बाद अभी भी यहां पर हार्ट, किडनी और बहुत से स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, उचित बर्न यूनिट नहीं है जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है और उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है

साथ ही साथ हॉस्पिटल ने नर्स, स्टाफ, गार्ड सभी लोगों का व्यवहार मरीज और मरीज पार्टी के साथ बहुत बुरा रहता है। आम लोग ऐसे ही बीमारी से परेशान रहते हैं, हमारे अस्पताल में नर्स, गार्ड और स्टाफ के व्यवहार से और भी दुखी और परेशान होते हैं। फ़िरोज़ खान एफके ने इन सारे मुद्दों को ले कर ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा जताए हुए अनुरोध किया कि ये सारे मामले को ध्यान में रखते हुए हस्तक्षेप करें और पूछताछ करें कि ये सारी समस्या का समाधान कैसे करें जैसे आम लोग हर परिशानी दूर हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *