ASANSOL-BURNPUR

Republic Day Parade में कर्तव्य पथ पर शामिल होगी BC College की रानी कर्मकार

बंगाल मिरर, आसनसोल : हर साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड मार्च का आयोजन किया जाता है इस साल भी परेड  का आयोजन किया जाएगा। इसमें आसनसोल के विधान चंद्र राय कॉलेज की एनएसएस वालंटियर रानी कर्मकार को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है। उनका परेड में हिस्सा लेने के लिए चुनाव हुआ है इस बारे में बीसी राय कॉलेज की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉक्टर बर्नाली प्रमाणिक ने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उनके कॉलेज की नेशनल सर्विस स्कीम के वालंटियर और तीसरे सेमेस्टर की छात्रा और रानी कर्मकार का इस साल गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड करने के लिए चुनाव हुआ है।

उन्होंने कहा कि रानी कर्मकार का दो चरणों में चुनाव हुआ पहले विश्वविद्यालय स्तर पर वह चुनीं गईं इसके बाद उन्होंने काजी नजरूल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए बंगाल स्तर पर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया और बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए वह चुनी गई। उन्होंने बताया कि यह चुनाव असम के गुवाहाटी में हुआ था जहां पर वह बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए सात अन्य नेशनल सर्विसेज स्कीम के वॉलिंटियर्स के साथ चुनी गई। उन्होंने कहा कि इनमें चार छात्र चार छात्राएं हैं चार छात्राओं में एक छात्र आसनसोल के विधान चंद्र राय कॉलेज की रानी कर्मकार भी है। 

उन्होंने बताया कि हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर इस परेड का आयोजन भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है उन्होंने बताया कि जिस तरह से रानी कर्मकार का इससे प्रजातंत्र दिवस परेड में नेशनल सर्विस स्कीम के वालंटियर के तौर पर चुनाव हुआ है यह पूरे आसनसोल के लिए गर्व का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *