दिवंगत श्रमिक नेता आरसी सिंह पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : दिवंगत श्रमिक नेता आरसी सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को चेलीडंगाल में कोलियरी मजदूर सभा कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां आरसी सिंह को टीएमसी विधायक हरेराम सिंह, एचएमएस नेता राकेश कुमार, एटक से संबद्ध सीएमएस महासचिव गुरूदास चक्रवर्ती, रमेश सिंह, अनिल सिंह श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदाताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन आल इंडिया यूथ फेडरेशन और महिला समिति के संयुक्त प्रयास से किया गया।