ASANSOL

Asansol : बोर्ड बैठक में लिये गये बड़े फैसले, टीएमसी पार्षद ने ही  किया बायकॉट

अस्थायी सफाई कर्मियों के वेतनवृद्धि पर मुहर, वाटर कनेक्शन चार्ज में भारी कटौती

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Latest News Updates ) आसनसोल नगर निगम की बोर्ड बैठक बुधवार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए। शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं। सफाई कर्मियों के वेतनवृद्धि पर भी लगी मुहर, पानी कनेक्शन चार्ज में भारी कटौती की गई है।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हाउस फार आल (आवास योजना) के लिए जियो टैगिंग करके लोगों तक आसानी से पैसा पहुंचाने का इंतजाम किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं दिए जाने की वजह से अभी कुछ परेशानियां आ रही थीं, लेकिन अब उम्मीद है कि वह परेशानी दूर हो जाएगी । वीसी द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से पिछले कुछ समय से कुछ हिस्सों में पानी की कमी हुई। नगर निगम द्वारा वैकल्पिक इंतजाम किए जाने की वजह से इस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है ।

 उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं। कुछ परिवर्तन लाया गया है। जिससे कि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके घर-घर से कचरा उठाने को लेकर भी कुछ नए नियम लाने की बात कही गई । इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्कूल के टाइम पर ट्रैक्टरों या ट्रकों में लोहा, बालू, कोयल की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने के बारे में भी फैसला लिया गया। बैठक में 127 प्लान भी पास किए गए । मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा विभिन्न विकास को लेकर चर्चा हुई। पानी की समस्या दूर कर ली गई है। सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। इस दौरान उपमेयर वसीम उल हक, विभिन्न मेयर परिषद सदस्य तथा दर्जनों पार्षद उपस्थित थे। 

उपमेयर वसीम उल हक ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्देश है कि सभी को पानी का कनेक्शन देना होगा। इसलिए पानी के कनेक्शन चार्ज में भी कटौती की गई है। जिसका लाभ गरीब लोगों को मिलेगा उन्हें मात्र 500 में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा जो कच्चे मकान में रहते हैं । वहीं अन्य को पानी कनेक्शन के लिए 3000 रुपये देने होंगे । जिसके लिए पहले छह हजार रुपये लिये जाते थे। वहीं जो अवैध कनेक्शन है, उसे फिलहाल काटा नहीं जायेगा। वह 6000 रुपये देकर वैध करा सकते हैं। तीन हजार रुपये कनेक्शन शुल्क तथा तीन हजार जुर्माना दिया जायेगा। वहीं पानी कनेक्शन के लिए टैक्स जरूरी है। जो लोग सरकारी जमीन पर रह रहे हैं, वह लोग एनओसी देकर आक्यूपाइड टैक्स करा सकते हैं।

वार्ड 41 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद रणबीर सिंह जीतू ने ही बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। वह बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में जनता की बात कहने की अनुमति ही जब नहीं मिलेगी, तो जाकर क्या फायदा है। मेयर शहर के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें बाधा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *