Asansol महावीर स्थान का 135 वां स्थापना दिवस, विभिन्न कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल बाजार जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के 135 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। यहां विशेष पूजा – अर्चना के साथ रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों में कंबल वितरण, नर – नारायण सेवा का आयोजन किया गया । कमेटी सचिव अरविंद साव ने बताया कि मंदिर के 135 वर्ष पूरे होने की खुशी में मंदिर कमेटी और दुर्गा पूजा अखाड़ा कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंदिर को 135 साल पूरे हो चुके हैं जबकि दुर्गा पूजा महावीर अखाड़ा को 98 साल हो गए हैं।
संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, कार्यकारिणी अध्यक्ष रविन्द्र पसारी, , कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, अंकित खेतान, अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, भुनेश भगत, संजय जालान, कुमारजीत साव, राजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि सदस्यगण उपस्थित रहें ।