Indian Bank ने ऋण वसूली के लिए संपत्ति की सील
बंगाल मिरर, बोलपुर : इंडियन बैंक में लोन रिकवरी के लिए फिर बड़ी कार्रवाई की है। एक बार बीरभूम जिले के बोलपुर में बकाया लोन रिकवरी के लिए बैंक में कोर्ट के आदेश पर सोमवार को गिरवी रखे गए संपत्ति पर कब्जा लिया। इस दौरान रिकवरी एजेंट और विपक्षी पार्टी के अधिवक्ता के बीच काफी बहसबाजी भी हुई। अंततः रिकवरी टीम ने संपत्ति को सील कर दिया।
बैंक की ओर से बताया गया कि इंडियन बैंक बोलपुर शांतिनिकेतन शाखा से 2018 में बोलपुर के सबूजपल्ली निवासी पेशे से शिक्षक संदीप बीरबंशी एवं उनकी पत्नी दोलन माझी ने 33 लाख का लोन लिया था । जो वर्तमान में 40 लाख का था । 2023 में इनका लोन एनपीए हो गया था । सोमवार को बोलपुर थाना पुलिस, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर अमरेश कुमार ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार ,उप प्रबंधक बबलू कुमार, सम्राट दत्ता, अधिवक्ता संग्राम सिंह काइनेटिक में पहुंची टीम में बैंक को गिरवी रखे गए उक्त मकान को कब्जा लिया।