ASANSOL

गृह मंत्री के विरोध में टीएमसीपी का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आज आसनसोल के बीबी कॉलेज के सामने तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे इनका कहना है कि जिस तरह से देश के गृहमंत्री ने राज्यसभा में खड़े होकर देश के संविधान रचयिता के खिलाफ आपात्तिजनक टिप्पणी की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान और संविधान रचयिता का अपमान करती है टीएमसीपी नेताओं का कहना था कि पिछले सात या आठ सालों में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किया है लेकिन भारत के महान पुरुषों का अपमान किया जा रहा है जो की निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि अगर विकास की बात की जाए तो राज्य में टीएमसी सरकार ने विकास किया है उसके मुकाबले केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य फीके पड़ जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक है और छात्र परिषद इसका विरोध करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *