जर्जर सर्विस रोड, टैंकर के धक्के से राहगीर की मौत, प्रदर्शन
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में आज सुबह एक सड़क हादसे में बबलू नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई । घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह वह सड़क पार कर रहा था। जब एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बबलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रकों और बड़ी गाड़ियों की रफ्तार पर नियंत्रण करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े वाहन तेज गति से आते जाते हैं जिससे हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है लोगों की मांग है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है इसलिए उसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए लोगों ने बताया कि जिस वाहन से यह हादसा हुआ है उसकी पहचान कर ली गई है । वहीं पंजाबी मोड फांड़ी के प्रभारी करतार सिंह और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस गाड़ी को अपनी हिफाजत में ले लिया।