Asansol DRUCC में राज्य सरकार के प्रतिनिधि बने मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति( डीआरयूसीसी) में राज्य विधानसभा की ओर से आसनसोल के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पूर्व रेलवे के उपमा प्रबंधन वेद प्रकाश ने विधान उपाध्याय को पत्र लिखकर बताया है कि राज्य विधानसभा के ओएसडी ने उनका नाम आसनसोल मंडल डीआरयूसीसी सदस्य के रूप शामिल करने के लिए भेजा है । जिसे पूर्व रेलवे ने मंजूर कर लिया है इस कमेटी का कार्यकाल 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक है इस कमेटी के अध्यक्ष आसनसोल के डीआरएम होते हैं।



