मैराथन को सीपी विधायक ने दिखाई हरी झंडी, यूपी के अभिषेक और पूजा सर्वश्रेष्ठ
बंगाल मिरर, उखड़ा : उखड़ा रोटरी क्लब और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मैराथन का आयोजन किया। क्रिसमस पर की सुबह बंकोला रेलगेट से दौड़ शुरू हुई। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी और पांडबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। दौड़
बंकोला रेलवे फाटक से शुरू होकर बाजपेयी मोड़, उखरा गांव, आनंद मोड़ होते हुए साढ़े चार किलोमीटर की मैराथन दौड़ समाप्त हुई। आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन में 1000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया।




पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभिषेक कुमार प्रथम दूसरा अर्जुन टुडू. महिला वर्ग में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पूजा कुमारी और दूसरे स्थान पर श्यामली सिंह रहीं। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के अलावा नकद पुरस्कार भी दिया गया। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि इस वर्ष उखड़ा मैराथन का थीम ‘महिला सुरक्षा’ है. इस मैराथन के माध्यम से समाज में महिला जागरूकता एवं महिला सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। इस वर्ष की मैराथन के अंत में यह घोषणा की गई है कि अगले वर्ष की मैराथन के लिए दोगुना पुरस्कार दिया जाएगा।