चेयरमैन के नेतृत्व में बांटे गए कंबल
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के एनएस रोड इलाके में आज 44 नंबर वार्ड के पार्षद और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया इस मौके पर यहां 44 नंबर वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी विनोद गुप्ता महावीर स्थान के सचिव अरुण शर्मा, तृणमूल नेता शाहिद परवेज सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे यहां पर डेढ़ सौ के करीब जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हर साल ठंडी के मौसम में यहां पर कंबल का वितरण किया जाता है। इस साल भी इसका आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वह यहां के लोगों के साथ और गहराई से जुड़ना चाहते हैं उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा कहतीं हैं कि समाज के गरीब तबके के लोगों के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है और इसी कड़ी में यह एक प्रयास है।
वही विनोद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अमरनाथ चटर्जी के 44 नंबर वार्ड के पार्षद बनने के बाद से यहां पर विकास के कार्यों को किया जा रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से डेढ़ सौ के लगभग कंबल का वितरण किया गया उससे इस ठंड के मौसम में जरूरतमंद तबके के लोगों को काफी फायदा होगा