RANIGANJ-JAMURIA

सैयद इम्तियाज गए अजमेर, घर में लाखों‌ की चोरी

रानीगंज में हुई घटना से लोगों में आक्रोश, सीआरपीएफ कांस्टेबल है इम्तियाज

बंगाल मिरर, रानीगंज :  रानीगंज के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत पानी टंकी झांटी डंगाल के पास रहने वाले एक सीआरपीएफ के जीडी कान्स्टेबल  सैयद इम्तियाज़ हुसैन के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। आपको बता दें कि सैयद इम्तियाज हुसैन पिछले 24 तारीख से अपने परिवार के साथ अजमेर शरीफ की यात्रा पर गए हैं और सैयद इम्तियाज के घर पर सीसीटीवी लगा है जिसका लिंक उनको अपने मोबाइल पर मिलता रहता है कल रात 1:00 बजे तक सैयद इम्तियाज को अपने मोबाइल पर अपने घर का फुटेज दिखता रहा लेकिन 1:00 बजे के बाद से फुटेज मिलना बंद हो गया तब उनको समझ में आ गया कि उनके घर में जरूर कोई आपराधिक घटना घटी होगी।

उन्होंने सुबह अपने साले काजी अजहर उल इस्लाम को फोन किया और घर जाकर देखने के लिए कहा जब काजी अजहरुल इस्लाम सैयद इम्तियाज हुसैन के घर झांटी डंगाल पहुंचे तो देखा कि घर में सब कुछ बिखरा पड़ा है घर के दरवाजे खुले हुए हैं सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और सीसीटीवी कैमरा के तार बिखरे पड़े हैं। यहां तक की सीआरपीएफ द्वारा उनके जीजा जी को जो बैग दिया जाता है उस बैग को भी अपराधियों ने खोला था और उसके भी सारे सामान बिखरे पड़े थे।  उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी स्थानीय अपराधी द्वारा यह किया गया होगा क्योंकि उसको इस बात की जानकारी थी कि उनके जीजा और उनका परिवार कब बाहर गया है। 

अजहरूल इस्लाम ने बताया की अपराधियों ने चार से पांच भरी सोना 17000 नगद दो एंड्रॉयड फोन और भी कुछ सामानों पर हाथ साफ कर दिया है।  चांदी के गहने भी चुराए गए हैं उन्होंने कहा कि घटना की खबर स्थानीय थाने को दी गई है कल रात हुई इस घटना की खबर मिलते ही रानीगंज थाने से एसआई इमदादुल हक के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *