BusinessRANIGANJ-JAMURIA

Bhabishyat Credit Card 5 लाख का लोन बिना गारंटी : संदीप भालोटिया

भविष्य क्रेडिट कार्ड एवं पीएमजीईपी‌ण को लेकर की गई बैठक

बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज के श्री श्री सीताराम भवन के सभागार में इंडियन काउंसिल आफ स्मॉल इंडस्ट्रीज, कोलकाता की तरफ से छोटे व्यवसायियों के लोन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि, बैंक के प्रतिनिधियो के अलावा प्रशासन की तरफ से भी अफसर मौजूद थे । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं मुख्य वक्ता इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप भालोटिया ने बताया की इसमें मुख्य रूप से छोटे व्यवसाय के लिए भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना, जो की अधिकतम 5 लाख रुपया तक का लोन लिया जा सकता है और जिसमें किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है। इसमें गारंटी राज्य  सरकार देती है । सुबे की मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में लोगों को स्वरोजगार के लिए एवं उनके स्वरोजगार के सृजन के अलावा अन्य लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए इस उपक्रम की व्यवस्था की गई है जो की राज्य में बहुत अधिक सफल साबित हुई है। इसमें 10 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है जिसकी अधिकतम सीमा ₹25000 है। इससे कोई भी किसी भी तरह का छोटा व्यवसाय , चाहे वह घर से काम करता हो या सब्जी वाला हो या फिर कहीं पर अपना स्टॉल लगाता हो या अपनी दुकान से काम करता हो, वह भी इसमें अपना आवेदन कर सकता है । इस प्रक्रिया में कुछ साधारण कागजात ही लगते हैं।  कुछ कागजात जो की सरकार के प्रतिनिधि आकर कैंप करके या दुर्गापुर के ऑफिस में जाने पर बना देते हैं। 


क्योंकि इस प्रक्रिया में महज एक से दो महीना में लोन का निपटान हो जाता है और साल के चार परसेंट सुद में इस तरह का लोन मिलना छोटे व्यवसायियों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है ।
किसी तरह की दिक्कत होने पर हमारे शहर के जितने भी व्यवसायिक प्रतिनिधि है, उनसे संपर्क किया जा सकता है और छोटे व्यवसायी अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें किसी भी बिजनेस को विस्तार के लिए या नये व्यवसाय के लिए प्रावधान है । कामकाजी महिला उद्यमियों और नए काम करने के लिए महिला उद्यमियों के लिए यह किसी वरदान से काम नहीं है ।

इसके अलावा मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 50 लाख रुपया तक की योजना बिना किसी गारंटी के जो कि भारत सरकार का एक अत्यधिक सफल उपक्रम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन उपक्रम ( PMEGP)  एवं स्टैंड अप इंडिया के बारे में भी जानकारी दी गई। व्यवसायी और विशेष रूप से वंचित वर्ग व महिलाएं इसका लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित पश्चिम बंगाल सरकार के जिला शिल्प केंद्र की तरफ से उद्योग विकास अधिकारी श्री सौरभ विश्वास ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे  विभिन्न उपक्रम एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम में ब्लॉक ऑफिस की तरफ से श्री निलाद्री खवास ने रानीगंज ब्लॉक ऑफिस की तरफ से किए जा रहे कार्यक्रमों और सहायता के बारे में आने वाले उद्यमियों को अवगत कराया।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की फील्ड ऑफिसर श्रीमती मधुश्री मुखर्जी ने विस्तार से सभी उपस्थित प्रतिभागियों को भविष्यत क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बैंक द्वारा व्यवसायियों व साधारण जनता को दिए जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया । उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


 
उद्योग विकास अधिकारी श्री सौरव विश्वास ने बताया की जरूरत पड़ने पर एक दिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए एवं उद्यम आधार बनाने के लिए यहां पर कैंप लगाया जा सकता है । या कोई भी आसनसोल या दुर्गापुर के जिला शिल्प केंद्र के ऑफिस में जाकर निशुल्क अपना काम कर सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार श्री राजेंद्र प्रसाद खेतान , चेंबर के उपाध्यक्ष व बैंकिंग कमेटी के चैयरमैन श्री अनिल लुहारुवाला के अलावा,  पश्चिम बंगाल रिफैक्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री अशोक चक्रवर्ती तथा कुल्टी के व्यवसायी व प्रबुद्ध नागरिक श्री अरूप राय उपस्थित थे जिन्होंने आने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी साझा की । उपस्थित प्रतिभागियों ने मौजूदा अफसरो से अपनी-अपनी शंकाओं के समाधान के बारे में जानकारी हासिल की और इस तरह के उपक्रम को करने के लिए उन अफसरों और इंडियन कौंसिल ऑफ़ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया को धन्यवाद दिया ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री सीताराम जी मंदिर के अध्यक्ष श्री विमल बाजोरिया , सचिव श्री प्रदीप सराया , श्री श्री सीताराम जी भवन के सचिव श्री संजय डालमिया ने भरपूर योगदान दिया ।

कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायियों में कुलदीप जैन,  डॉक्टर राजेश गुप्ता , विद्युत पांडे , सज्जन बाजोरिया, विनोद गुप्ता, विमल मोहता, महेश पातेसरिया, सुब्रतो दास,  रमेश बाजोरिया, अजय खेतान के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *