Asansol : साइबर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नगदी, मोबाइल जब्त
बंगाल मिरर, नियामतपुर: Asansol : साइबर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की नगदी, मोबाइल जब्त। कुल्टी के नियामतपुर स्थित रुईदास पाड़ा में पुलिस ने छापा मारकर एक साइबर अपराधी राजू रुईदास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 4.50 लाख रुपए नगद और कई मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने कल ही यहां छापेमारी की थी, करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था । इनमें महिलाएं भी थी। बाद में पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया। राजू को गिरफ्तार किया गया।














मिनी जामताड़ा बन गया है रूईदास पाड़ा
बताया जाता है कि नियामतपुर का रविदास पड़ा जैसे मिनी जामताड़ा बन गया है स्थानीय लोगों की माने तो यहां बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों का अड्डा है। अक्सर यहां पर स्थानीय पुलिस के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस छापेमारी के लिए आती है। जामताड़ा में धल पकड़ बढ़ने के बाद कुछ ने यहां ही शरण ली थी तो कुछ ने रिश्तेदारों से ठगी का तरीका सीखा है।







