RANIGANJ-JAMURIA

बालू डंपर के धक्के से वृद्धा की मौत,‌ हंगामा, तोड़फोड़

बंगाल मिरर, रानीगंज :  ( Asansol Raniganj News Today )   ईसीएल के बालू डंपर ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी.  इस बालू को दामोदर नदी से ईसीएल साइडिंग ले जाने के दौरान अमृतनगर कोलियरी के पास खराब सड़क पर अपने पोते के साथ स्कूटी पर पूजा कर रही वृद्ध महिला चिंता देवी  (57 वर्ष) की बालू लदे डंपर के नीचे दब जाने से मौत हो गयी।  इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  फिलहाल मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उस सड़क से बालू नहीं ले जाया जा सकता है ।अन्य भारी सामान नहीं ले जाया जा सकता है और सड़क की मरम्मत की जरूरत है.। इस दिन स्थानीय इलाके के आक्रोशित लोगों ने बालू लदे  डंपरों और  में भी तोड़फोड़ की.  स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है।

  क्षेत्रवासी कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, उल्टे भारी वाहन बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं.  इस दिन, कई लोगों और मृतक के परिवार ने दावा किया कि जो डंपर चालक इस डंपर को चला रहा था, उसकी हालत ठीक नहीं थी और डंपर की कोई जमानत नहीं थी।  और जिस हिस्से में ये हादसा हुआ वो भी खराब सड़क है, जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला वहां से गुजरने के बावजूद भी ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाई, उनका दावा है कि इस हादसे के लिए खराब सड़क भी जिम्मेदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *