Asansol ATM से रुपये निकालने में रहें सावधान, मिला क्लिप, हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना इलाके के डिपोपाड़ा में एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ फिर पकड़ी गई। सोमवार शाम को एटीएम क्लिप लगा हुआ पाया गया। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। यहां इसके पहले भी इस तरह की घटना हुई थी।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241230-wa00208639294503613723825-500x225.jpg)
आसनसोल के रेल पार अंतर्गत डिपो पाड़ा के एक सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम से फिर से छेड़छाड़ करने की शिकायत आई कल रात एक व्यक्ति एटीएम के अंदर गए और 5000 रुपए निकालने की पूरी प्रक्रिया को संपूर्ण किया लेकिन इसके बावजूद एटीएम से उनके 5000 रुपए नहीं निकले हालांकि उनके मोबाइल में उनके अकाउंट से 5000 रुपए कटने का मैसेज जरूर आ गया जिससे वह बेहद घबरा गए इस दौरान एटीएम के बाहर खड़ा दूसरा शख्स देरी होने की वजह से एटीएम के अंदर गया तो एटीएम के अंदर मौजूद व्यक्ति ने उसे पूरी घटना बताई जब उस दूसरे व्यक्ति ने एटीएम का ठीक से मुआयना किया तो पाया कि पहले की ही तरह इस बार भी एटीएम में जहां से पैसे निकलते हैं वहां पर एक क्लिप लगा दिया गया है जैसे ही क्लिप को निकाला गया पहले वाले व्यक्ति के अकाउंट से कटे 5000 रुपए एटीएम से निकल गए बगल में दूसरे एटीएम में भी ऐसा ही करके रखा गया था इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई
इस बारे में जब हमने रेल पार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीष कृष्ण चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में सरकारी बैंक के एटीएम के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई हो इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब बाजार खुला हुआ था आसपास लोग थे इसीलिए उस व्यक्ति का पैसा बच गया लेकिन अगर रात में यह घटना हुई होती तो मदद करने वाला भी कोई नहीं होता उन्होंने कहा कि इस एटीएम में तीन कैमरे लगे हुए हैं लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है सरकारी बैंक होते हुए भी इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस अधिकारियों को दी गई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लिया आशीष कृष्ण चटर्जी ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह बैंक अधिकारियों पर दबाव डालें ताकि या तो इस एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए या फिर कैमरे ठीक किए जाएं वरना आए दिन आपराधिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे।
इसके पहले भी डिपो पाड़ा के एक एसबीआई एटीएम में कुछ सामाजिक का तत्वों द्वारा क्लिप लगा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इसके पहले जब संजय सरकार नामक स्थानीय निवासी इस सरकारी एटीएम से हजार रुपए निकालने आए थे ।उन्होंने बताया कि रुपए निकालने के लिए जो प्रक्रिया होती है उसे प्रक्रिया को उन्होंने पूरा किया लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला। लेकिन उनके मोबाइल में हजार रुपए अकाउंट से कटने का मैसेज आ गया था । जिससे उन्हें संदेह हुआ इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति एटीएम में आए जब उन्होंने उसे व्यक्ति से इस बारे में बात की तो उन्होंने एटीएम को ठीक से देखा तो पाया कि जहां से पैसे निकालते हैं वहां पर क्लिप की तरह कुछ लगा हुआ है।
जब उन्होंने उसे क्लिप को निकाला तो संजय सरकार के अकाउंट से कटे हुए हजार रुपए निकल गए एटीएम से दो 500 के नोट निकले घटना के बाद संजय सरकार ने तुरंत आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस को खबर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। इसी तरह की घटना आज फिर से इस एटीएम में हुई।