ASANSOL

Asansol : दो मोहल्लों के युवकों में हिंसक झड़प, पथराव, तोड़फोड़, तनाव

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के ताँतिपाड़ा और खटीकपाड़ा के कुछ युवाकों के बीच महीनों से चल रहे विवाद ने कल रात हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों की झड़प से इलाके में तनाव फैल  गया। वहीं  आरोप हैं की बीते रात खटीकपाड़ा के कुछ युवकों ने ताँतिपाड़ा के एक युवक के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी तक दी गई। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि खटीक पाड़ा के लोगों ने और भी दो तीन घरो में जमकर पत्थरबाजी की।
इस घटना से डरे-सहमे पीड़ित परिवार ने तत्काल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने होंगे। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि अगर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने के निर्देश दिए हैं। वंही स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि अगर पुलिस ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो भविष्य में यह विवाद और भी बड़ा रूप ले सकता है।

 कृष्णा धीवर नामक एक महिला ने बताया कि कल रात लगभग 15 से 20 के लगभग युवक आए और उन्होंने उनके घर पर हमला कर दिया। वह जबरदस्ती घर में घुसना चाहते थे और किसी तपन नामक युवक को ढूंढ रहे थे महिला ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि तपन नामक कोई भी इस घर में नहीं रहता तो उन युवकों ने महिला को धक्का दे दिया। महिला ने बताया कि वह किसी तरह घर का दरवाजा बंद करने में सफल रही लेकिन फिर भी वह युवक घर पर पत्थर बाजी करते रहे महिला ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय उनके घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था महिला का कहना है कि उनको कुछ समझ में नहीं आया कि हमला क्यों हुआ या किसने किया घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद को दी गई है और घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। 

वहीं विश्वजीत दास नामक एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि कल जब वह ऑटो लेकर आ रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके भैया और पिताजी को मार रहे हैं जब उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके पास से एक चांदी का चेन और सोने की बाली छीन लिया। उन्होंने बताया कि तकरीबन 60000 रुपए की चीज छीन ली गई। जब उनसे पूछा गया की आखिर हमला क्यों किया गया तो उन्होंने बताया कि वह कुछ नहीं जानते कि ऐसा क्यों हुआ उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है उन्होंने बताया कि कल रात पुलिस आई थी और अब पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले के कई घरों में तोड़फोड़ की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *