Breaking : अंडाल में बच्चे की मौत पर हंगामा, पुलिस अधिकारी घायल
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, अंडाल : अंडाल थानान्तर्गत उखड़ा इलाके में एक शिशु की मौत के बाद इलाका रणक्षेत्र बन गया। मृत शिशु के परिजन चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डाक्टर को घटनास्थल पर बुलाकर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। स्थिति नियंत्रित करने पहुंची पुलिस के साथ लोगों की झड़प हो गई। इस दौरान के पुलिस अधिकारी के भी घायल होने की सूचना आ रही है। घटना स्थल पर एसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हैं।
मृतक के मामा ने बताया कि बच्चे को डाक्टर के पास लाया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे भर्ती किया गया। उसे उल्टी और दस्त हो रहा था। डाक्टर ने इंजेक्शन और दवा दी। उसके बाद बच्चे की मौत हो गई।