Asansol : जरूरतमंदों को 5 रुपये में भरपेट भोजन, दुर्गा मंदिर में संस्कार का तीसरा केन्द्र
संस्कार के पांच साल पूरे होने पर 5 को कवि सम्मेलन
बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था संस्कार पिछले पांच सालों से लगातार प्रतिदिन जरूरतमंदों को सिर्फ पांच रुपये में भरपेट भोजन करा रहा है। उनके इस अभियान के पांच साल पूरे होने के अवसर पर आसनसोल के दुर्गा मंदिर में नये केंद्र की शुरूआत की गई। जहां जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।इस अवसर पर संस्कार के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय , सचिव अंकित खेतान मुकेश तोदी, अरविंद साहा,जितेंद्र सिंह, सतीश सेठ, श्रवण अग्रवाल, मयंक लाडसरिया, अनूप चौधरी आदि उपस्थित थे।




संस्कार के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय एवं सचिव अंकित खेतान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से संस्कार फाउंडेशन लगातार जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन करा रहा है। आज एक नये केंद्र की शुरूआत की गई। वहीं आगामी पांच जनवरी को रविंद्र भवन में एक हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसमें हिंदी के प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा समेत दिग्गज कवि कविता पाठ करेंगे । आसनसोल महावीर स्थान मंदिर तथा गोधूली स्थित काली मंदिर में संस्कार का केंद्र हैं, दुर्गा मंदिर में तीसरा केंद्र खुला।