Howrah से Asansol दो घंटे से भी कम समय में
बंगाल मिरर, आसनसोल : रेलवे द्वारा पहली जनवरी से देश भर में ट्रेनों की समय सारिणी में संशोधन किया गया है। पूर्व रेलवे द्वारा भी 42 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं 63 ट्रेनों की गति पांच से 55 मिनट तक बढ़ाई गई है। इसके बाद अब रेलयात्री हावड़ा से आसनसोल दो घंटे से भी कम समय में पहुंच जायेंगे। पूर्व रेलवे में तीन ऐसी ट्रेनें हैं। जो हावड़ा से आसनसोल के बीच की दूरी दो घंटे से भी कम समय में तय करेगी। हालांकि यह तीनों ही प्रीमियम ट्रेनें हैं। हालांकि पहले दो घंटे से कुछ अधिक समय इन ट्रेनों को लगता था। लेकिन समय सारिणी में बदलाव के बाद यह दो घंटे से भी कम हो गया है।
हावड़ा से आसनसोल की दूरी सबसे कम एक घंटे 55मिनट में तय करने वाली ट्रेन हावड़ा – गया वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह हावड़ा से सुबह 6: 45 बजे खुलेगी और आसनसोल 8: 40 में पहुंचेगी। हालांकि किसी – किसी दिन इस ट्रेन को एक घंटे 55 मिनट लग रहे हैं। वहीं हावड़ा – पटना वंदे भारत को एक घंटे 54 मिनट ही लग रहे हैं। यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 15 : 50 में खुलकर आसनसोल में शाम 17 :44 में पहुंचेगी। इसके बाद हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी एक घंटे 57 मिनट में यह दूरी तय करने वाली ट्रेन है। हावड़ा से शाम 16 :50 में खुलकर यह ट्रेन शाम 19:06 में आसनसोल पहुंचेगी। वहीं दर्जन भर ऐसी ट्रेनें हैं, जिसे ढाई घंटे से भी कम समय लगेगा। इसमें शताब्दी, पूर्वा, जनशताब्दी एवं अन्य सुपरफास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वहीं अभी भी कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिन्हें इसी दूरी को तय करने में साढ़े तीन से चार घंटे का समय लग रहा है।