ASANSOL

IPL की तर्ज पर सृष्टिनगर प्रीमियर लीग सीजन 3 का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सृष्टिनगर में सृष्टिनगर प्रीमियर लीग ( एसपीएल ) सीजन तीन का उद्घाटन शुक्रवार की शाम किया गया। बंगाल सृष्टि के ग्रुप संपत्ति प्रबंधन प्रमुख बिनय चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसबी सिंह समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी टीम के कप्तानों को सम्मानित किया गया।

बिनय चौधरी ने बताया इस बार सृष्टि नगर प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन है । इसमें पुरुषों की 9 टीमें और महिलाओं की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं । उन्होंने बताया कि कुल 150 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। 12 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता का इंतजार सृष्टिनगर में रहनेवाले हजारों लोगों को हर वर्ष रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *