ASANSOL

दयानंद विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक बासुदेव नारायण सिंह हुए सौ वर्ष के

बंगाल मिरर, आसनसोल:  दयानंद विद्यालय (हाॅ.से.) के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री बासुदेव नारायण सिंह के सौ वर्ष पूरे होने की खुशी में, उनके परिजनों ने एक सांस्कृतिक मिलनोत्सव का आयोजन किया। इसमें पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजीत उपाध्याय, आस्था के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल, संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहर लाल पटेल, संयोजक नवीन चन्द्र सिंह,श्रीमती मृदला प्रसाद,एन.डी.राष्ट्रीय वि.के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक श्री विजय बहादुर सिंह एवं श्री रूपेन्द्र नाथ पाण्डेय, हावड़ा हिन्दी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ.दामोदर मिश्र, आसनसोल गर्ल्स काॅलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ.कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,बारी विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक गणेश तांती,राम बाॅन्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती मृदुला प्रसाद, कवि दिनेश गुप्ता गर्ग,हास्य कवि पवन बांके बिहारी,हरि नारायण सिंह,सुरेश कुमार ओझा, उनके अनेक छात्र,स्वजन-परिजन प्रभृति मुख्य रूप से उपस्थित थे।


उनके पुत्र सुरेन्द्र, वीरेंद्र, नरेंद्र के अलावे पोते -पोतियां, नाती-नातिन एवं बहुएं मौके पर उपस्थित एवं आल्हादित थे।उनकी निगरानी में दिन-रात तैनात पौत्र अभिषेक (कू-कू) और प्रणव की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। संचालन नवीन चन्द्र सिंह ने किया।इस अवसर पर शिल्पांचल की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, आस्था ने श्री सिंह को शाॅल,बुके ,डायरी,कलम आदि देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *