Asansol – Burnpur में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से, न्यूटाउन में छापेमारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Asansol – Burnpur में अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से, न्यूटाउन में छापेमारी। शिल्पांचल में कोयला, लोहा, बालू माफिया के बाद अब लॉटरी माफिया सक्रिय हो गए हैं। जब प्रशासन के नाक के नीचे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं वहीं भोली भाली जनता को खुलेआम ठग रहे हैं। अभी तक तो डुप्लीकेट डियर लॉटरी का गिरोद चल रहा था अब सुपर लोटो की तर्ज पर खुलेआम सट्टा का कारोबार भी संचालित हो रहा है। न्यू टाउन में कल फर्जी लॉटरी के एक दुकान पर छापेमारी भी की गई।




बंगाल मिरर को 19 दिसंबर की एक लॉटरी मिली है जिसमें शांतनु 100 लिखा हुआ है बताया जाता है कि यह गिरोह शीला से चल रहा है। इसमें टिकट के नंबर राजेश्री लिखे हुए हैं। इस टिकट की कीमत ₹10 बताई जा रही है। हटन रोड एवं आसपास के इलाके समय शहर के विभिन्न इलाकों में यह सट्टा चल रहा है इसमें सिंगल डिजिट पर प्राइज दिया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध है। जल्दी अमीर बनने की लालच में गरीब लोग इसके चक्कर में पड़कर अपनी मेहनत से कमाई लूटा रहे हैं।
वही कल फर्जी लॉटरी कारोबार को लेकर न्यू टाउन को 19 नंबर रोड स्थित दुकान में छापेमारी की गई जिसके बाद लॉटरी कारोबारी फरार हो गया पुलिस वहां से भारी मात्रा में सामान जब्त कर ले आई है।