ASANSOL

Asansol : कांग्रेस का डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज कांग्रेस की तरफ से जिला शासक दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर यहां कांग्रेस की तरफ से प्रसेनजीत पुईतुंडी शाह आलम सहित तमाम कांग्रेस नेता उपस्थित थे इनका कहना है कि रेलवे की तरफ से कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में आसनसोल नगर निगम के 66 और 70 नंबर वार्ड में रेलवे की परियोजना को पूरा करने के लिए लगभग 70 सालों से रह रहे लोगों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है इनका कहना है कि चुनाव से पहले एक नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके बाद इन लोगों को कोई नोटिस नहीं दिया गया आज अचानक रेलवे के अधिकारी आते हैं और उनसे कहते हैं कि रेलवे की जमीन खाली करनी होगी

उन्होंने कहा कि इस प्रचंड ठंडी में वहां पर रहने वाले गरीब तबके के लोग कहां जाएंगे उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का कहना है कि बिना पुनर्वास के किसी को भी अपनी जगह से हटाया नहीं जा सकता ऐसे में रेलवे द्वारा लोगों को बिना पुनर्वास दिए हटाने की बात कही जा रही है लेकिन सभी बड़े नेता खामोश है उन्होंने साफ कहा कि उस जगह पर लगभग चार ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं ऐसे में उनको बिना पुनर्वास के रेलवे द्वारा हटा दिया जाना अमानवीय कार्य है उनका साफ कहना है कि जब तक उनको पुनर्वास नहीं दिया जाता कांग्रेस उनको वहां से हटने नहीं देगी। इनका कहना है कि अगर रेलवे प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उनको वहां से हटाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस और डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *