Asansol : बालू – भू माफिया, फर्जी सर्टिफिकेट पर कार्रवाई की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल भारत जकात माझी परगना महल द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट पर तथा आदिवासियों की जमीन हड़पनेवालों पर कार्रावाई समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । इसके आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में जुलूस लेकर जिला शासक कार्यालय तक गये। संगठन के नेता ने बताया कि 15 सूत्रीं मांगों के समर्थन में पूरे प्रदेश के साथ-साथ राज्य कमेटी के आह्वान पर पश्चिम बर्द्धमान जिले में भी जिला शासक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है ।




आदिवासी समुदाय में शिक्षा का प्रसार करने के लिए संथाली भाषा में शिक्षा प्रदान करना होगा विभिन्न स्कूलों में पैरा टीचर को स्थाई करना और वॉलंटरी टीचर को पैरा टीचर के रूप में नियुक्त करने की मांग की गई । इसके आईसीडीएस से लेकर कॉलेज स्तर तक संथाली भाषा और अलचिकी लिपि में शिक्षा प्रदान करने की मांग की। सभी जिले में फर्जी एससी एसटी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं । जिससे आदिवासी समुदाय के लोग वंचित हो रहे हैं उन्होंने इस पर रोक लगाये। ऐसा करनेवालों पर खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । पवित्र जाहेर स्थान या श्मशानों पर बालू माफिया या जमीन माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की भी मांग की