ECL कर्मी के आवास से चोरी, तीन का ताला तोड़ा
बंगाल मिरर, जामुड़िया : सोमवार रात जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फांड़ी इलाके के कुनस्तोरिया कोलियरी आवासों में खाली पड़े घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया । आपको बता दें कि लगभग ढाई साल बाद इस इलाके में फिर से चोरी की घटनाओं से लोगों से हड़कंप मच गया । घटना के समय जिन घरों में चोरी हुई उन घरों में कोई नहीं था। अपराधियों ने इसका फायदा उठाते हुए सोमवार रात एक साथ कई घरों में चोरियां की प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलियरी कर्मचारी फिरोज हुसैन घर में ताला लगाकर बिहार में अपने पुश्तैनी गांव गए थे। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली । अपराधियों ने सोमवार रात अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की




बताया जाता है कि फिरोज हुसैन के घर से अलमारी में रखे सोने के आभूषण और बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे पर अपराधी चुराकर ले गये। इसके अलावा राम लखन मंडल सूरज नोनिया और मोहम्मद कलाम के घर पर भी ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की गई लेकिन ताला तोड़ने की आवाज होने पर जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो अपराधी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी पाकर केंदा फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की