ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP – DSP डीआईसी का अतिरिक्त प्रभार अनिर्बान दासगुप्ता को

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल आईएसपी-डीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह की नियुक्ति नाल्को सीएमडी के पद पर होने के बाद  इस्पात मंत्रालय  ने आईएसपी एवं डीएसपी के डीआईसी का   अतिरिक्त कार्यभार भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को दिया। निर्देश में कहा गया कि दुर्गापुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को नालको के सीएमडी पद पर जाने के बाद भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्वाण दासगुप्ता को दुर्गापुर स्टील प्लांट एवं इस्को स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

गौरतलब है कि अनिर्वाण दासगुप्ता आइआइटी बीएचयू के धातुकर्म में एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 1986 में सेल के सेंटर फार इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सीईटी) से अपना करियर शुरू किया।  2018 में वह सेल आईएसपी में सीइओ भी थे। वे डीएसपी एवं एएसपी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *