श्री रानी सती दादी बसंत महोत्सव की पूर्व संध्या पर मेहंदी का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल: राजस्थान के झुंझनु स्थित श्री रानीसती जी मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 40वां बसंत महोत्सव एवं श्री दादी परिवार के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा शनिवार, 11 जनवरी को प्रात: 8 बजे आसनसोल के राहालेन स्थित रानीसती मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। दोपहर 2 बजे से देश के विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन-भजन का आयोजन होगा। 12 जनवरी, रविवार को प्रात: 9 बजे से श्री रानीसती दादी का भव्य मंगलपाठ किया जाएगा। इस पाठ में हजारों की संख्या में श्री दादी भक्त महिला एवं पुरुष भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से आमंत्रित कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन-भजन प्रस्तूत किए जाएंगे। वहीं इसके पूर्व संध्या पर मेहंदी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और मेहंदी लगाई और श्री रानी सती दादी के भजनों पर झूमे।
मुर्गा साल में पटेल भवन के पास आयोजित मेहंदी में सभी महिलाओं ने दादी को मेहंदी लगाकर अपने हाथों में दादी नाम की मेहंदी रचाई। दादी के आगमन पर दादी की बेटियों ने दादी को मेहंदी रचाकर दादी का स्वागत किया। इस बीच दादी जी के सुमधुर भजन प्रस्तुत किया। भजनों पर महिलाएं झूमी। इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारी की गई है पूरे शिल्पांचल में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है