KULTI-BARAKAR

Lachhipur Redlight में हमला, पिटाई, तोड़फोड़

बंगाल मिरर, नियामतपुर : नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर लालबत्ती क्षेत्र के में इलाके में वर्चस्व को लेकर कुछ युवकों के समूह द्वारा रेडलाइट में घुसकर तोड़फोड़ किया गया। लाठी, डंडे से यौनकर्मियों ओर दुकानदारों की पिटाई की गई। जिससे कई यौनकर्मी भी घायल हो गई। अचानक हमले से लोग अपने आप को बचाने के लिए अपना दुकान बंद कर इधर उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन ओर कुल्टी थाना निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच उपद्रियों को खदेड़ा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के पाड़ा के कुछ उप्रदावी दिशा का पीछे का गेट तोड़ लाल बत्ती क्षेत्र के बाजार में लाठी डंडे से लैस हमला कर दिया कई दुकानों में तोड़ फोर किया ग्राहकों, महिलाओं को पीटा गया जिससे कि माहौल तनाव ओर भय पूर्ण बन गया। वही पुलिस द्वारा लोगों को आश्वासन देते हुए दुकानों को खुलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *