ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और ठेकेदार मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन,नई कमेटी गठन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : 12 जनवरी 2025 को विश्वकर्मा भवन में बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन बीरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ , जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से  प्रदीप सिंह (आसनसोल जिला संघ चालक), देवाशीष चटर्जी (WB-BMS स्टेट जनरल सेक्रेटरी),रमेश मिश्र (स्टील फैडरेशन), मृण्मय बनर्जी (आसनसोल जिला BMS सेक्रेटरी), महेंद्र गुप्ता (स्टेट उपाध्यक्ष) आदि के समक्ष नई कमेटी का गठन हुआ

जिसमें बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  अजय सिंह , संजीत बनर्जी जनरल सेक्रेटरी, अमित सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, बने । बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष श्रीमान महेश बनर्जी, संजीत प्रसाद जनरल सेक्रेटरी बने । हजारों की संख्या में मेंबर भाग लिए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *