एटक नेता का निधन, होगा देहदान
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ एटक एवं सीपीआई नेता सिंचन बनर्जी का निधन कल रात दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में हो गया। उनके निधन पर श्रमिक संगठन समेत राजनीतिक दलों ने शोक जताया। एटक नेता रमेश सिंह, सीपीआई नेता हेमंत मिश्रा, सीटू नेता जीके श्रीवास्तव, आईएनटीटीयूसी के हरेराम सिंह,बीएमएस के जयनाथ चौबे, इंटक नेता चंडी बनर्जी, देवाशीष राय चौधरी आदि ने सिंचन बनर्जी के निधन को श्रमिक आन्दोलन के लिए बड़ी क्षति बताया।




सीपीआई की ओर से बताया गया कि दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल से उनका पार्थिव शरीर नियामतपुर स्थित उनके निवास स्थान में लाया गया। वहां से आसनसोल कोलियरी मजदूर सभा कार्यालय में अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित होगी ।इसके बाद आसनसोल कार्यालय से बर्दवान मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्थान होगा। दोपहर 2:30 बजे बर्दवान मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करें उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर यहीं दान किया जाएगा।