DURGAPUR

Durgapur के दो किशोर अजय नदी में डूबे, सुराग नहीं

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News In Hindi ) जयदेव केंदुली के अजय नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान दो किशोर डूब गये। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला। इस घटना में आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. गिरने वाले दोनों युवक 15 वर्षीय राहुल राय और 17 वर्षीय शुभम मंडल हैं। ये दोनों दुर्गापुर थाने के चाशीपाड़ा से सटे टालीगंज निवासी हैं।  इस दिन दोपहर के समय दुर्गापुर थाने के चाशीपाड़ा के निकट टालीगंज इलाके के चार दोस्त कांकसा शिवपुर के अजय नदी में स्नान करने गये थे।

नहाने के लिए अपनी पैंट उतारें, तौलिया पहनें और नदी में स्नान करने उतरे और उसके बाद दो किशोर बिना तैरे अजय के पानी में डूब गये।  कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर तक प्रशासन की रेस्क्यू टीम के नहीं पहुंचने पर वहां मौजूद  लोग आक्रोशित हो गये।  किशोर के दोस्त देबाशीष सान्याल का दावा है कि हमें दामोदर जाना था। लेकिन मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं जयदेव के मेले में जाऊंगा. इसी तरह हम जयदेव के मेले में गये। उसके बाद हम दोनों दोस्त अजय के पानी में नहाये. और कुछ क्षण के लिए वे बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। उसके बाद दोनों डूूब गये। समाचार लिखे जाने तक उनका सुराग नहीं मिल पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *