ASANSOLधर्म-अध्यात्म

श्रीमद भागवत कथा का आसनसोल गौशाला प्रांगण में 16 से 23 तक

बंगाल मिरर, आसनसोल: श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आसनसोल गौशाला के प्रांगण में आगामी 16 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार से 23 जनवरी बृहस्पतिवार तक किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए आयोजकों ने एक प्रेस सभा का आयोजन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने आसनसोल के समस्त नागरिकों को आवाहन किया कि आप इस श्रीमद् भागवत कथा में पधारकर भागवत कथा को सफल बनाएं एवं पुण्य यश के भागी बने।


आयोजकों ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा समस्त शिल्पांचल वाशियो के द्वारा करवाई जा रही है जो की प्रथम दिवस 16 जनवरी प्रातः 9:30 बजे श्री श्याम मंदिर आसनसोल से आसनसोल गौशाला तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से व्यास पीठ पर वृंदावन धाम से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज कथा वाचक होंगे। मुख्यत श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग भागवत महत्व सुकदेव जन्म बामन भगवान की झाँकी जडभरत की कथा कान्हा जन्मोत्सव भगवान श्री कृष्ण जी के बाल कृष्ण जी की कथा छप्पन भोग बरसाने कि फूल की होली रूक्मणी विवाह आदि होंगे। इस अवसर पर शिल्पांचल की विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ सभी शिल्पांचल वासी सादर आमंत्रित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *