Asansol कालीपहाड़ी से गांजा समेत गिरफ्तार महिला – पुरुष रिमांड पर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने कालीपहाड़ी इलाके से 20 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। इन
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित आनंद लेट एवं गीता कर्मकार दोनों गांजा की तस्करी में शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया। उनके पास से पुलिस ने गांजा को जब्त किया। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। कोर्ट में पुलिस ने सात दिनों की रिमांड का आवेदन किया था। कोर्ट ने चार दिनों के रिमांड की मंजूरी दी।



