ECL 5 क्वार्टरों को चोरों ने फिर बनाया निशाना
बंगाल मिरर, जामुड़िया: जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी के बीकेडी क्लब के निकट इंदिरा कॉलोनी में चोर की घटना से लोगों में दहशत है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले शिवडांगा डिस्पेंसर के पीछे ईसीएल क्वार्टर में चोरी की घटना घटी थी।
वही सुबह ईसीएल के आवास में रहनेवाले जब घर पहुँचे तो वारदात का पता चला। जानकारी के अनुसार फिर से शिवडांगा बीकेडी क्लब के निकट इंदिरा कॉलोनी में 4 घरों में चोरी की घटना हुई।
चोरी की घटना की सूचना पाकर श्रीपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची।




इस संबंध में महिला ने कहा कि घर खाली था इसका फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखें सोने के गहने और नगद रुपया चुरा लिया।बगल में एक घर के लोग गांव गये है उनका भी घर में चोरी की घटना घटी है।
वही एक और निवासी ने बताया की चोर देर रात घर का ताले तोड़कर घर मे घुसे और आलमारी में रखें कीमती समान लेकर फरार हो गये।
श्रीपुर फाड़ी की पुलिस जांच में जुट गई है।