तृणमूल के विरोध से लौटा रेलवे का बुलडोजर
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News Updates ) दुर्गापुर स्टेशन परिसर के आसपास रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापक तनाव फैल गया। पूर्व तृणमूल पार्षद के साथ रेलवे अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे दुर्गापुर अंबेडकर कॉलोनी में तनाव पैदा हो गया है। सोननगर से अंडाल तक रेलवे की तरफ से डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर पर काम शुरू हो गया है। दुर्गापुर में अंबेडकर कॉलोनी से शुरू होकर कई स्थानों पर रेलवे की तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है।
आज जब रेलवे अधिकारी बुलडोजर लेकर अंबेडकर कॉलोनी पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें रोक दिया। जब एक घर में तोड़फोड़ शुरू हुई तो पूर्व तृणमूल विधायक विश्वनाथ पड़ियाल और उनके समर्थक पहुंच गये। वह लोग रेलवे के अभियान का विरोध करने लगे। पूर्व तृणमूल विधायक उनसे बहस करने लगे. रेलवे अधिकारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद रेलवे अधिकारी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाए बिना वापस चले गए। हालांकि, बीजेपी का आरोप है कि इस घटना से रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का काम अवरुद्ध हो जाएगा।