ASANSOLधर्म-अध्यात्म

शोभायात्रा के साथ शुभारंभ, भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए : यशोदा नंदन जी

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल गोशाला के प्रांगण में 16 से 23 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य में गुरुवार को राहालेन स्थित श्रीश्याम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शंकर शर्मा एवं सुमन शर्मा सिर पर भागवत लेकर निकले। इनके पीछे-पीछे गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु कथा स्थल तक गये। आयोजकों ने समस्त नागरिकों को आह्वान किया कि इस श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर पुण्य यश के भागी बनें। यह आयोजन शिल्पांचलवासियों द्वारा किया जा रहा है।

प्रथम दिन शोभायात्रा के बाद यशोदा नंदन जी महाराज ने भागवत महत्व की कथा सुनाई। प्रथम दिन भागवत कथा का महात्म बताते हुए कहा कि मंगल कलश में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। जहां पर भागवत कथा होती है, वहां सभी देवता विराजमान रहते हैं। गवत कथा सुनने से इंसान का जीवन बदल जाता है। गलत कार्य करने वाला इंसान भी नेक कर्म करने लगता है। इसलिए हर इंसान को भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *