Bardhaman – Hatia Train 12 दिन रहेगी रद
बंगाल मिरर, आसनसोल, 16 जनवरी, 2025: दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रांची मंडल में 20.01.2025 से 30.01.2025 तक सिरमटोली चौक पर 4-लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड-सह-आरओबी के निर्माण के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक (चरण 1 और 2) के मद्देनजर, ट्रेन चलाने में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है:
ट्रेनों का रद्दकरण :
1) 13503 बर्द्धमान – हटिया मेमू (19.01.2025 से 30.01.2025 तक होने वाली यात्रा रद्द रहेगी)
2) 13504 हटिया – बर्द्धमान मेमू (20.01.2025 से 31.01.2025 तक होने वाली यात्रा रद्द रहेगी)
*ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:*
1) ट्रेन संख्या 06055 (पोत्तनूर – बरौनी स्पेशल), 18.01.2025 और 25.01.2025 को होने वाली यात्रा को राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला सेक्शन के बजाय राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला सेक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।
2) ट्रेन संख्या 13425 (मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस), 25.01.2025 को होने वाली यात्रा को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला सेक्शन के बजाय कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला सेक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।
3) ट्रेन संख्या 07052 (रक्सौल – सिकंदराबाद स्पेशल), 21.01.2025 और 28.01.2025 को होने वाली यात्रा कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला सेक्शन के बजाय कोटशिला-मुरी-रांची-राउरकेला सेक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।